कुमारगंज, अयोध्या। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज के किसान कल्याण केंद्र पर जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र की उपस्थिति में निःशुल्क सरसों, चना, मटर और मसूर के बीज वितरित किया गया। बीज वितरण के समय जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को खेत में बीज की बुवाई करने से पहले जिप्सम का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में विस्तार से बताया। निःशुल्क बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
बीज वितरण के पश्चात प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मिल्कीपुर डॉ अवधेश कुमार के द्वारा किसानों को किसान कल्याण केंद्र पर उपस्थित बीजों के बारे में बताया गया। जिसमें गेहूं, चना और सरसों का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है तथा मसूर का बीज मूल्य का 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। अखिलेश्वर त्रिपाठी द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को ई.के.वाई.सी. करवाने तथा भूमि अंकन करवाने के लिए बताया गया। अर्जुन कुमार यादव द्वारा किसानों को पराली ना जलाने के बारे में बताया गया।
अमानीगंज में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, जिला कृषि अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा की मौजूदगी में बीज गोदाम प्रभारी अमानीगंज महेश कुमार, बीटीएम समर बहादुर, एटीएम अंकुर सिंह प्रदीप सिंह की उपस्थिति में दर्जनों किसानों को मिनीकिट सरसों की प्रजाति आरएच 725 का वितरण किया गया। राजकीय कृषि बीज गोदाम हैरिंग्टनगंज के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर जिला कृषि अधिकारी, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में राजकीय कृषि बीज भंडार हैरिंगटनगंज में नया बीज गोदाम बनने के उपरांत नए बीज गोदाम पर किसानों की मौजूदगी में फीता काट कर शुभारंभ किया गया। और किसानों को निःशुल्क मिनीकिट भी वितरित किया गया।
बीज भंडार प्रभारी उमाशंकर यादव, सुरेश कुमार पांडे, प्राविधिक सहायक छोटेलाल मौर्य, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार सिंह, कृष्ण मूर्ति पांडेय, राम महेश पांडेय, जगदीश प्रसाद तिवारी, सियाराम तिवारी के अलावा सैकड़ो किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किया गया।