किछौछा अंबेडकर नगर। सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं दूरदर्शिता का परिणाम है कि भारत आज एकीकरण के सूत्र में बंधा हुआ है। पटेल जी के दूरदर्शी और कूटनीतिक कौशल की देन है कि नव स्वतंत्र भारत में कई रियासतें आज समाहित है। उन्होंने रियासतों के एकीकरण के लिए दृढ़ नीति का पालन किया। सरदार पटेल को उनकी दृढ़ नीति के कारण ही लौह पुरुष की उपाधि मिली। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के साथ कई वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सभासद सुभाष निषाद, दस्तगीर अहमद,नगर पंचायत के बड़े बाबू अभिषेक यादव, शिवम आदि नगर पंचायत के कर्मचारी व कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।