Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजय श्री राम के गगनभेदी जयघोष के बीच श्री राम से मिले...

जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष के बीच श्री राम से मिले भरत

Ayodhya Samachar


◆ लाखों श्रद्धालु बने अविस्मरणीय पल के साक्षी


बसखारी अंबेडकर नगर। ख्याति प्राप्त पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप को देखने के लिए रविवार को लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब बसखारी कस्बे में उमड़ पड़ा।

भरत मिलाप के दौरान बसखारी रामलीला समित द्वारा निकल गई झांकियां व दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा सजाए गए मां दुर्गा के भव्य पूजा के पंडाल श्रद्धालुओ के आकर्षण का केंद्र बने रहे। भारत मिलाप को देखने के लिए आये लोग ने बसखारी कस्बे में बने पूजा पंडालों में स्थापित दुर्गा माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। ऐतिहासिक भारत मिलाप पर निकलने वाली प्रभु श्री राम,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न की झांकियों की आरती उतारने एवं पुष्प वर्षा करने के लिए लोगों के द्वारा जगह-जगह पर मंच बनाए गए थे।

बसखारी पूर्वी चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में मंच लगाकर कर झांकियो पर पुष्प वर्षा करते हुए लोगों को सम्मानित भी किया गया। बसखारी के ऐतिहासिक भारत मिलाप को देखने के लिए शाम से ही लोगों का जमावड़ा कस्बे में शुरू हो गया। रात्रि 12:00 बजे के बाद पूर्वी चौराहे की तरफ से प्रभु राम व भरत के ऐतिहासिक मिलन को प्रदर्शित करने के लिए झांकियो का भ्रमण नगर क्षेत्र में होता हुआ मुख्य बाजार में बनायें गये भरत मिलाप विजय रथ द्वार पर पहुंचा।

जहां पर भरत 14 वर्ष का बनवास पूर्ण होने के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी के इंतजार में ध्यान मग्न खड़े हुए थे। सबसे पहले हनुमान जी ब्राह्मण के वेश में आते हैं और भरत को प्रभु श्री राम के आने सूचना देते हैं। 14 वर्षों का वनवास काटने के बाद प्रभु श्री राम के आने की खबर सुनकर भरत व नगर वासियों में खुशी का माहौल छा जाता है ।पूरा कस्बा श्रीराम के गगन भेदी नारों से गुंजमान हो उठता है। इसके बाद राम भरत मिलाप के मनमोहक झांकियो की अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी टांडा सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता,श्री रामलीला समिति के संरक्षक रामकुमार गुप्ता,सत्यम सिंघल,राहुल गौड़ आदि रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं संभ्रांत नागरिकों ने झांकियो की आरती उतारी।इस दौरान श्री हरि विष्णु का मत्स्यावतार, श्री कृष्ण जी अपने धुन में लीन, शिव डमरू बजाते हुए, कैलाश पर्वत, सीता हरण का दृश्य ,उड़ते हुए हनुमान जी,दुष्ट रावण को हनुमान जी मारते हुए,राधा कृष्ण, बालाजी गदा पर, हनुमान जी रामचंद्र जी के बाण पर, केवट की नाव पर रामचंद्र जी, धरतीपुत्र जय जवान जय किसान,अयोध्या मंदिर का दृश्य सहित कई कलात्मक झांकियो ने लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी के साथ बसखारी थाना जयप्रकाश यादव, आलापुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष हंसवर अरुण सरोज, थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज प्रदीप सिंह, महिला थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि, जैंतपुर,कटका थाना अध्यक्षो सहित 10 थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी, पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रस्त करते हुए नजर आए।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments