Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedनिपुण भारत के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर बीएसए की...

निपुण भारत के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर बीएसए की होगी जांच

Ayodhya Samachar


◆ जांच दोषी पाये जाने पर जारी होगा आरोप पत्र


◆ कमियां न ठीक करने पर तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता पर होगी एफआईआर


अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निपुण भारत के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सम्बंधित कार्यो की जांच करने का निर्देश दिया है। परीक्षणोपरांत दोषी पाये जाने पर आरोप पत्र निर्गत किया जाएगा।

विधायक रूदौली  राम चन्दर यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूदौली में नवनिर्मित भवन के गुणवत्ता एवं कमियों को समिति के समक्ष रखा गया। जिस पर समिति द्वारा भवन की कमियों को तत्काल कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कराने अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था के सम्बंधित तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के आच्छादन की स्थिति की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 249274 लाभार्थी परिवारों के 1112669 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को शीघ्र आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में 696170 लाभार्थियों को उपचारित किया गया है।

                        बैठक में समिति द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर एवं अन्त्येष्ठी स्थल का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दीपोत्सव से पूर्व नेशनल हाइवे के मीडियन में 100 प्रतिशत ग्रील को लगाने एवं उसकी पेंटिंग कराने हेज को सभी जगह लगाने तथा सम्पूर्ण मार्ग के मीडियन को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने सांसद ने निर्देशित किया।

बैठक में सांसद अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्षा रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू मौजूद रही।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments