जलालपुर अंबेडकर नगर। बगैर चिकित्सक के संचालित अवैध पैथोलॉजी का सेंटर लूट का अड्डा बना हुआ है। हालत यह है कि खून जांच के नाम पर हजारों रुपए की वसूली की जा रही है, मरीज मजबूरी में अपना जेब ढीला करने को विवश है। बताते चलें कि जलालपुर तहसील क्षेत्र मे कुछ पैथालॉजी सेन्टर को छोड़कर अधिकांश पैथालॉजी सेंटरों को अप्रशिक्षित ही चला रहे हैं। तहसील क्षेत्र के कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र बाजारों तक कुकुरमुत्ता की तरह सैकड़ो की संख्या में पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन पैथोलॉजी सेंटरों पर अप्रशिक्षित लोग खून निकाल कर जांच कर रहे हैं, और मुंह मांगा रकम वसूल रहे हैं ।जलालपुर कस्बा , नगपुर बाजार, सीएचसी के सामने,मालीपुर,नेवादा,रफीगंज आदि स्थाने पर कुकुरमुत्ता की तरह दर्जनो पैथोलॉजी सेंटर देखे जा सकते हैं । इन पैथोलॉजी सेंटर पर कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद नहीं है। यहां तैनात कर्मी हाई स्कूल व इंटर पास हैं जो मरीज का खून निकालकर रिपोर्ट बनाकर खुल्लम-खुल्ला जांच कर रहे हैं । वहीं चिकित्सकों द्वारा खून जांच हेतु अपनी चहेते पैथोलॉजी पर भेजा जाता है जहां से उन्हें कमीशन मिलता है। इन दोनों के बीच में मरीज को मोटी रकम खर्च करना पड़ता है।