◆ प्रथम पाली में 4971 व दूसरी पाली में 4807 अभ्याथियों ने छोड़ी परीक्षा
अयोध्या । उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आर्हता परीक्षा में कुल 9778 अभ्याथियों ने परीक्षा छोड दी। जनपद में 28 केन्द्रों पर 28 अक्टूबर परीक्षा को आयोजित हुई। आयोजित परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटवी कैमरा, सेक्टर मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस की तैनाती रही। चार पालियों में शनिवार व रविवार को पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है।
शनिवार को पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से पांच बजे के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें गैर जनपद से बड़ी संख्या में परीक्षा देने अभ्यर्थी आये हुए थे। सुबह से ही लोग अपने परीक्षा केन्द्रों का पता पूछते नजर आये। गैर जनपदों से आये अभ्यर्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी आये थे।
एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों व मजिस्ट्रेटों के हवाले रही। 10 सेक्टर व 32 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। दो दिन में 53184 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें पहले दिन 26,592 अभ्यर्थी शामिल थे। शनिवार को पहली पाली में 13296 अथ्यर्थियों में से 8325 उपस्थित रहे। 4971 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 13296 में 8489 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 4807 ने परीक्षा छोड़ी।