अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन उपाय अपनाएं / खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाएं । फसल अवशेष को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पराली जलाने से खेत में मौजूद केंचुए ( किसानों के मित्र) मर जाते है।
जमीन में लाभदायक जीवाणुओं की क्रियाशीलता कम हो जाती है। फसलों की पैदावार में कभी हो जाती है। इन्हे जलाएं नही खाद बनाएं, फसल अवशेष को ना जलाएं, पराली एवं गन्ने की पत्ती न जलाएं, इनसे खाद बनाएं डी कम्पोजर डालकर फसल अवशेष सड़ाकर खेत में ही खाद बनाया जा सकता है।