◆ 15 जनवरी को आंध्र प्रदेश निवासी श्रीनिवासन करेंगे भेंट
अयोध्या। रामलला को आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक भक्त द्वारा एक किलो सोने का सिंहासन तथा 8 किलो चांदी की चरण पादुका सर्मपित की जाएगी। 15 जनवरी को उनके द्वारा यह रामलला को समर्पित किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु सी. श्रीनिवासन ने बताया कि चरण पादुका को ले कर 40 दिनों तक उन्होनें अयोध्या परिक्षेत्र में सूर्यकुण्ड, भरत कुण्ड, नंदीग्राम आदि स्थानों में दर्शन पूजन किया है। 26 अक्टूबर को कर्नाटक से पद यात्रा आरम्भ करते हुए 15 जनवरी को अयोध्या पहुंच कर सैकड़ो रामभक्तों के साथ चांदी की चरण पादुका, सोने व सिहांसन व चांदी का छत्र श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपेंगे। यात्रा हैदराबाद से प्रराम्भ से होगी।
चरण पादुका में दस अंगुलियों में माणिक्य लगे है। चरण पादुकाओं पर गदा, कमल, स्वास्तिक, सूर्य और चंन्द्रमा आदि धार्मिक प्रतीक चिन्ह बने हुए है। श्रीनिवासन कांची शंकराचार्य के शिष्य है। तथा भूमि पूजन के समय उन्होनें पांच चांदी की ईट राम लला को समर्पित की है।