Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मां आशा देवी कुल देवी मंदिर का हुआ शिलापूजन

मां आशा देवी कुल देवी मंदिर का हुआ शिलापूजन

0
137

◆ राजा सूबेदार सिंह शिला पूजन में दिया एक लाख का दान


अयोध्या। कुमारगंज क्षेत्र के पिठला गांव में मां आशा देवी अग्निवंशी चौहान कल्याण समिति द्वारा मां आशा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शिला पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज भवन मेंढावा स्टेट प्रतापगढ़ के राजा राना सूबेदार सिंह चौहान ने कुलदेवी मंदिर का शिलापूजन किया। वहीं इससे पूर्व मुख्य अतिथि का अग्निवंशी चौहान समाज के अध्यक्ष डी के सिंह ने माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान डी के सिंह ने बताया कि आज 135 गांव की कुलदेवीमंदिर का शिला पूजन किया है। यह 1250 वर्ष पुराना मंदिर है। राजा सूबेदार सिंह ने मंदिर शिला पूजन के लिए एक लाख का दान दिया व समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही मंदिर निर्माण में जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरी करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर संरक्षक विजय पाल सिंह संतोष सिंह ओम प्रकाश सिंह डी के सिंह अध्यक्ष, अमरजीत सिंह अजय सिंह , शिव मोहन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मंदिर संरक्षक राम सुंदर सिंह, विजय सिंह सेन, भगवती सिंह, शुभम सिंह के साथ दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here