Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरगांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत लगाई गई चौपाल

गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत लगाई गई चौपाल

आलापुर अम्बेडकर नगर। विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर कादीपुर कोहडाभट्ट में पंचायत भवन परिसर में गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई। ग्राम प्रधान मीरा यादव की अध्यक्षता में गांव में लगी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। गांवों के विकास को गति देने के लिए  गांव में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के बारे में जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी  अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी चौपाल में दी जा रही है उसका लाभ ग्रामीणों को उठाना चाहिए जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह लोग प्रधान,सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें । सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र नाथ सिंह ने सरकार की योजनाओं के  बारे में जानकारी देते हुए लोगों से कहा की आसपास के गडडा में गंदा पानी इकट्ठा न होने दे, गन्दे पानी में कीड़े मकोड़े मच्छर की उत्पत्ति होती है जिससे कई  बीमारियां हो सकती हैं। डेंगू, मलेरिया, डायरिया गंदे पानी से ही होती है। समय समय पर दवा का छिड़काव करें और गंदा पानी इकट्ठा न होने दे और साफ सफाई पर ध्यान दें।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह ने लोगों को बताया कि शौचालय का प्रयोग करें और बाहर शौच को न जाएं । पशु डॉक्टर रवींद्र चक्रवर्ती ने पशुओं की बीमारियों एवं उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । सहायक समाज कल्याण अधिकारी चंद्रभूषण ने उपस्थित ग्राम वासियों को पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, विकलांग पेंशन,शादी अनुदान, आदि समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दिए।इस मौके पर एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह,रोजगार सेवक सुदामा यादव, शिवकुमार शर्मा,संजय शर्मा ,कृषि प्रभारी संजीव कुमार, पंचायत सहायक अंजली यादव ग्राम प्रधान मीरा यादव प्रतिनिधि अमरजीत यादव सचिव प्रियंका श्रीवास्तव , कमलेश निषाद, सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष मौजूद रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments