अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टाण्डा द्वारा प्राथमिक विद्यालय थर्मल प्रोजेक्ट में परियोजना के नैगमिक सामाजिक दायित्व द्वारा मिड डे मील शेड का निर्माण कर लोकार्पण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, टाण्डा, बी. सी. पलेई एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हरि गोबिंद सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पलेई ने कहा कि बच्चों के भोजन करने का स्थान स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहेगा तो मनःस्थिति पर अच्छा असर पड़ेगा। यह मिड डे मील शेड धूल, बरसात के समय में भी भोजन के समुचित वितरण और व्यवस्थापन में सहायक सिद्ध होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरि गोबिंद सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए एनटीपीसी का आभार प्रकट करते हुए मिड डे मील शेड के महत्व पर अपनी बात रखी। ध्यान देने योग्य है कि एनटीपीसी बुनियादी शिक्षा को सहज एवं सरल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है। प्राथमिकशालाओं में स्कूल बैग्स और स्टेशनरी का वितरण हो अथवा स्मार्ट क्लास का संस्थापन, एनटीपीसी परियोजना सदैव एक कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। इसके अलावा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के हेतु “बालिका सशक्तीकरण मिशन” एनटीपीसी की महत्वकांक्षी योजना है। इस मिड डे मील शेड का निर्माण शिक्षा के प्रति उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (ऐश हेंडलिंग) श्री सुरेन्द्र कुमार श्रोती, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, प्राथमिक विद्यालय थर्मल प्रोजेक्ट की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरा तिवारी एवं एनटीपीसी से अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|