Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरक्रीड़ाएं स्पर्धा की भावना जागृत करने की सशक्त माध्यम-डॉ संजय सिंह

क्रीड़ाएं स्पर्धा की भावना जागृत करने की सशक्त माध्यम-डॉ संजय सिंह

अम्बेडकर नगर। क्रीड़ा प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल खेल भावना अपितु स्पर्धा की भावना जागृत करने की सशक्त माध्यम हैं।ये उद्गार पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ संजय सिंह ने व्यक्त किये।श्री सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।

   गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग, के तत्वावधान में उक्त प्रतियोगिताएं स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में क्षेत्रीय सचिव कप्तानसिंह के संयोजकत्व में आयोजित की गयीं।जिनमें आज सम्पन्न हुई बालिकाओं की सीनियर संवर्ग लंबी कूद में गांधी स्मारक की प्रीति प्रथम और चितबहाल कि सोनाली मौर्य द्वितीय जबकि जूनियर संवर्ग में आश्रम पद्धति की साक्षी सिंह प्रथम व भरतपुर की पूजा द्वितीय स्थान पर रहीं।इसीतरह बालिकाओं के सब जूनियर लंबी कूद स्पर्धा में आश्रम पद्धति की तन्नू वर्मा प्रथम तथा चितबहाल की वर्तिका यादव द्वितीय रहीं।ध्यातव्य है कि बालिकाओं की ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक की प्रीति प्रथम व भरतपुर की अंतिमा राव द्वितीय व जूनियर संवर्ग बालिका वर्ग में चितबहाल की आराधना प्रथम तथा आश्रम पद्धति की साक्षी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं।जबकि सब जूनियर बालिका संवर्ग में चितबहाल की स्वाति प्रथम व आश्रम पद्धति की तन्नू वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं और जिला प्रतियोगिताओं के लिए स्थान पक्का किया।

  दिलचस्प बात है कि गोला प्रक्षेप  सीनियर बालिका संवर्ग में पूरनपुर की अनामिका प्रथम,आश्रम पद्धति की विवेचना द्वितीय तथा जूनियर बालिका वर्ग गोला प्रक्षेप में गांधी स्मारक की सानिया प्रथम व आश्रम पद्धति की साक्षी सिंह द्वितीय रहीं।इसीतरह बालकों के गोला प्रक्षेप सीनियर संवर्ग प्रतियोगिताओं में चंडीप्रसाद के अनुराग गोस्वामी प्रथम तथा गांधी स्मारक के अंकित विश्वकर्मा द्वितीय व जूनियर वर्ग बालक संवर्ग में गांधी स्मारक के मोहित द्वितीय जबकि पूरनपुर के रजनीश प्रथम स्थान पर रहे।गोला प्रक्षेप की ही तरह चक्र प्रक्षेप की स्पर्धाओं की सीनियर संवर्ग बालिका वर्ग में भरतपुर की उजाला राव प्रथम व गांधी स्मारक की प्रीति द्वितीय,जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक की नाजिया प्रथम तथा भरतपुर की अंतिमा राव द्वितीय स्थान पर रहीं।इसीतरह बालकों के सीनियर संवर्ग चक्र प्रक्षेपण की स्पर्धाओं में बालक वर्ग में चंडी प्रसाद के अनुराग गोस्वामी प्रथम तथा राजकीय अहिरौली के फैयाज द्वितीय तथा सीनियर बालक वर्ग लंबी कूद प्रतियोगिताओं में पूरनपुर के मनीष प्रथम व चंडी प्रसाद के त्रिभुवन द्वितीय व जूनियर संवर्ग में दोनों ही स्थान पूरनपुर के क्रमशः सत्येंद्र व अमरीश यादव को प्राप्त हुआ।इसीतरह सब जूनियर वर्ग बालक संवर्ग में गांधी स्मारक के सौरभ मौर्य प्रथम तथा पूरनपुर के प्रियांशु सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।

  इससे पूर्व आज सम्पन्न हुई दौड़ प्रतियोगिताओं की 3000 मीटर सीनियर बालक वर्ग में चंडी प्रसाद के अनुराग गोस्वामी प्रथम तथा यहीं के हिमांशु गोस्वामी द्वितीय रहे तथा जूनियर बालकों के वर्ग में 3000 मीटर दौड़ स्पर्धा में चंडीप्रसाद के ऋषिराज प्रथम व भरतपुर के अमरनाथ द्वितीय रहे एवं बालिकावर्ग में सीनियर संवर्ग 3000 मीटर दौड़ में भेटपुर कई काजल निषाद प्रथम और गांधी स्मारक की रिया सिंह द्वितीय रहीं और जूनियर बालिका वर्ग में चितबहाल की वर्तिका यादव प्रथम तथा जीजीआईसी की कुमकुम द्वितीय रहीं।कुल मिलाकर आज का दिन विभिन्न स्पर्धाओं के नाम रहा।जिसके उपरांत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र व जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के संचालन में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें निर्णायक के रूप में आश्रम पद्धति की सोनी सिंह,अहिरौली की सीमा यादव,गांधी स्मारक के अमरनाथ पांडेय व नीतू सिंह तथा जियालाल अपना योगदान दिये।

   इस अवसर पर भव्य समापन समारोह का भी आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह व मुख्य अतिथि प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह रहे।इस अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रबन्धक में  नकद धनराशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments