अयोध्या। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि अनेक स्वामी प्रसाद मौर्या आयेंगे और जायेंगे। उनका कोई असर नहीं पड़ेगा। सनातन धर्म को चोट पहुंचाने का सुनिश्चत प्रयास अनादि काल से चला आ रहा है। बहुत लोगो ने कोशिश की। बाबर ने राम मंदिर तुड़वाया। अब उसी जगह पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। कोई भी सनातन धर्म को क्षति नहीं पहुंचा सकता। यह भारत के आम लोगों के रोम रोम में बसा है।
उन्होने कहा कि किसान पराली न जलाकर उसका इस्तेमाल पशुओं के चारे के रुप में करें। इसके लिए 17 लाख किसानों को डिकम्पोजर दिया जायेगा। किसानों से पराली लेकर उसका निराश्रित गोवंश स्थल में होने वाली गोबर की खाद से एक्सचेंज के लिए डीएम व सीडीओं से कहा गया है। नौ जिलों के भीतर कम्प्रेस्ट बायो गैस की परियोजना शुरु हुई है। चार जिलों के किसानों की पराली खरीद के लिए कृषि उत्पादक संगठनों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये है।