Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को दी गई जानकारियां

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को दी गई जानकारियां

Ayodhya Samachar

किछौछा अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में बसखारी थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान जारी है। मंगलवार को महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर जागृत करते हुए शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

बसखारी थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बेला परसा में महिला पुलिस सोनाली,अर्चना सिंह ने उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह की मौजूदगी में स्कूल से रैली निकाल कर एवं नुक्कड़ सभा  के माध्यम से  महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरुक करते हुए जनसुनवाई का आयोजन किया। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि मौजूदा समय में बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर ना करें फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अपरिचित व्यक्ति से बात करने से बचें।स्वावलंबी, सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन जागरूकता तथा आत्मरक्षा  के लिए महिला हेल्प लाइन 1090 ,112 ,181 की जानकारी भी दी। और कहा कि किसी भी फ्राड से बचने के लिए इन नंबरों का उपयोग कर मदद ली जा सकती है।नुक्कड़ सभा के दौरान बताया गया कि अगर किसी लड़की को रास्ते में लड़का परेशान करता है तो तुरंत 1090 पर फोन करें । पुलिस तुरंत पहुंचेगी। इस दौरान कांस्टेबल कोशिंदर यादव,प्रधानाध्यापक पवन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments