अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में होम स्टे योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृहद स्तर पर बढ़ोत्तरी हो रही है। उनको उच्च स्तर की मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या में विभिन्न होटलों की स्थापना के साथ ही अयोध्या के निवासियों के घरों को होम स्टे योजना के तहत जोड़ा जा रहा है।
उन्होने बताया कि अब तक 408 भवन स्वामियों के होम स्टे योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 339 लोगों के आन बोर्ड किया जा चुका है तथा शेष लोगों का प्रक्रियाधीन है। इसकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि जनवरी तक 1000 भवन स्वामियों को होम स्टे योजना से जोड़ना है। इस हेतु नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों तथा उसके आसपास के गांवों में सर्वे कराकर अधिक से अधिक भवन स्वामियों को योजना से जोड़ा जाय। उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को सप्ताहवार कितने घरों को जोड़ा जायेगा इसकी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए फॉलोअप करने के निर्देश दिए। होम स्टे योजना के ऑनलाइन पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था शॉप क्लूज के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, सचिव प्राधिकरण सतेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय व उप निदेशक पर्यटन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।