अंबेडकर नगर । राज्य मंत्री ग्राम विकास विभाग एवं समग्र विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान मंत्री जी द्वारा विद्युत विभाग, विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, जल जीवन मिशन, कानून व्यवस्था, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान मंत्री जी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जर्जर तार, टूटे हुए खंभे तथा जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जाए जिससे विद्युत से संबंधित किसी प्रकार की कोई घटना न हो तथा जो भी ट्रांसफार्मर जमीन पर हैं उसे जमीन से ऊपर करवाया जाए। यदि किसी भी उपभोक्ता का बिल विद्युत विभाग द्वारा ज्यादा दे दिया गया है तो उसे जांच करा करके सही बिल संबंधित उपभोक्ता को दिया जाए। उपभोक्ताओं/किसानों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी तथा ग्रामीण) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से कोई भी पात्र लाभार्थी छूटे न सभी पात्र लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। संबंधित अधिकारी पूर्ण मनोयोग से सभी पात्र को लाभ दिलाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल में भ्रमण अवश्य करें। सभी चिकित्सालय में दवा की उपलब्धता, साफ सफाई की व्यवस्था, मरीज के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि जलापूर्ति का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए और टूटे हुए सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए। श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि कैंप लगाकर श्रमिकों का जॉब कार्ड बनवाया जाए और सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर जो भी गोवंश इधर-उधर घूम रहे हैं उसे नजदीकी गौ संरक्षण केंद्र पर संरक्षित किया जाए। जिससे किसान की फसल नुकसान न हो। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया की सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था ठीक है। सभी दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए थाने पर जो भी गरीब या महिला आती हैं उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए उनकी शिकायतों को सुना जाए। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। बैठक के दौरान एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ,जिलाधिकारी अविनाश सिंह ,अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।