Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यागरबा व डांडिया की कार्यशाला का हुआ समापन

गरबा व डांडिया की कार्यशाला का हुआ समापन

अयोध्या। यश म्यूजिकल ट्रस्ट संस्था द्वारा गरबा व डांडिया की कार्यशाला का समापन जनौरा नाका स्थित एक लॉन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज मीनू कपूर, विशिष्ट अतिथि इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष स्नेह लता अग्रवाल, निरीक्षक रंजीत यादव एवं अधिवक्ता श्वेता राज ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
दीप प्रज्वलन के पश्चात यश म्यूजिकल ट्रस्ट के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् संस्था के बच्चों द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला में गरबा एवं डांडिया की बारीकियों सिखाई गई। नृत्य का प्रस्तुतीकरण सभी सिखाए गए बच्चों एवं महिलाओं द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिवक्ता श्वेता राज सिंह द्वारा संस्था के सदस्यों की प्रोत्साहन हेतु संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहन उपहार वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष संगीता आहूजा द्वारा बताया गया की संस्था हर साल एक नए विषय और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नई कला को कार्यशाला के रूप में करती रही है उनके लिए बच्चों को सिखाना अपनी संस्कृति के प्रति लगाव है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीनू कपूर ने कहा कि यश म्यूजिकल ट्रस्ट एक संस्था ही नहीं संस्कृति का एक अनूठा उदाहरण है संगीता जी द्वारा बच्चों को अयोध्या जैसे शहर में बहुत ही सुंदर चीज सीखने को मिलती हैं। स्नेहलता अग्रवाल जी ने कहा इतना सुंदर प्रस्तुतीकरण बहुत समय बाद देखने को मिला और संस्था को बधाई दी। अधिवक्ता श्वेता राज ने कहा संस्था द्वारा हमारी माताओं बहनों को प्रशिक्षण के साथ-साथ संस्कारों से भी अवगत कराया जाता है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष सुमिष्ठा मित्रा, रत्ना जायसवाल, मेनका सिंह, बबिता यादव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मीनू यादव नीलम श्रीवास्तव, श्याम शर्मा , राजेश चौबे, संदीप मध्यान पल्लवी वर्मा डॉ मीनाक्षी ऋषभ,मीनाक्षी, रीना, हिमानी, प्रतीक्षा ,निहारिका, लक्ष्मी ,मनीष, शिवा, सौरभ, अभिषेक ,आकाश, अंबे ,रेखा ,रजनी, ज्योति, शुभांगी, अनीता द्विवेदी, पुष्पा, समृद्धि ,मनसा ,प्रियांशी ,रीता , श्रीकांत, स्मृति , प्रतिमा दीपाली शैलजा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments