अम्बेडकर नगर। ग्राम बेलापरसा में सार्वजनिक मार्ग पर नालियों का निर्माण न होने पर कई घरों का प्रदूषित जल का जमाव हो रहा है। गांव में कई स्थानों पर नालियों के न बनने से गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है। जिससे ग्रामीणों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बेलापरसा में सबसे ज्यादा दिक्कत यादव बस्ती में है। यहां नाली नहीं बनी है। जिसके परिणामस्वरूप कई घरों का पानी रोड पर बह रहा है। गांव वालों का कहना है कि ग्राम सचिव सतीश यादव से कई बार नाली बनाने के लिए अनुरोध किया गया। लेकिन वे पिछले कई महीनों से टरका रहे हैं। यादव बस्ती के अलावा गांव के कई स्थानों में नालियों का निर्माण न होने पर बीच सड़क में ही बरसात का पानी लगा रहता है। इस संदर्भ में गांव के सचिव सतीश यादव ने बताया कि यादव बस्ती में जल्द ही नाली का निर्माण शुरू होगा। निर्माण संबंधी फाइल की प्रक्रिया पूरी हो गई है।