अंबेडकरनगर। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा लगातार निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में छः दिवसीय जनरल ईडीपी के तहत केले का चिप्स बनाने का प्रशिक्षण ग्राम टिकरी, जलालपुर में प्रारम्भ हुआ। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता व संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। एलडीएम ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ बैंकिंग संबंधित सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया। उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक किया। संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को संस्थान के अनेकों प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान किया। सभी महिलाओ को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान व संस्थान के स्टाफ मौजूद रहे।