जलालपुर अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां बीते दिवस लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने किया, वहीं मंगलवार की रात में चोरों ने एक विद्यालय का ताला तोड़कर पुलिस को जोरदार चुनौती दिया है। मुखबिर की सूचना पर कटका पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस के दावे के अनुसार एसआई संतोष कुमार अपनी टीम के साथ न्योरी बाजार में हाइवे के पास गश्त कर रहे थे,तभी मुखबिर ने 20 दिन पहले कुसौरा पुल के पास डेरी संचालक राजन यादव से हुई लूट में संलिप्त आरोपियों के बारे में सूचना दी।पुलिस टीम ने पिकियवा नदी पुल के पास से घात लगाकर बैठे चोरों को दबिश देकर पकड़ लिया। युवकों की पहचान भीखमपुर तेजापुर आजमगढ़ निवासी गुलशन और प्रमोद तथा अभिषेक निवासी करीमनगर थाना कटका के रूप में हुई।गिरफ्तार युवकों को थाने पर स्थानीय कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
वही कटका थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमोला बुजुर्ग तृतीय में 11 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई, जिसमें रसोई घर एवं प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ कर दो नग गैस सिलेंडर, एक ब्लूटूथ, स्पीकर, एक साउंड, खेल का सामान, एक दीवाल पर लगे पंखे उठा ले गये , साथ ही अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे सामान व कागजात भी अस्त व्यस्त कर दिए।प्रधानाध्यापक ममता ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर सूचित किया है। इतना ही नहीं सप्ताह भरपूर इसी गांव के विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सामान उठा ले गए थे सामान उठा लें गये थे।