Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएचसीजे अकादमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर विभिन्न खेलों...

एचसीजे अकादमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

अयोध्या। एचसीजे अकादमी में स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसकी शुरुवात मुख्य असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ रीमा श्रीवास्तव एवं मंजुला जैन, एकेडमी के प्रबंधक सीपी जैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शिक्षा जैन द्वारा मशाल जलाकर किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत विभिन्न प्रकार की रेस जुंबा रेस, रिंग रेस फुटबॉल का प्रदर्शन किया था और कार्यक्रम के समापन के दिन कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने विभिन्न खेलो जैसे कबड्डी खो-खो शॉट पुट फुटबॉल लोंग जंप हाई जंप बालिकाओं की 100 मीटर रेस बालकों की 200 मीटर रेस में प्रतिभाग किया।

स्कूल के प्रबंधक सीपी जैन ने बताया कि खेल के माध्यम से बच्चों में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ प्रसन्नता आती है। खेल बच्चों के लिए उत्तम स्वास्थ्य का अधिकार है। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शिक्षा जैन ने बताया कि बच्चों को खेल के माध्यम से उनकी स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाता है और स्कूल प्रबंधन प्रतिवर्ष ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करता रहता है।

एकेडमी की प्रधानाचार्य इंदु ओझा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलो का प्रदर्शन कर रहे बच्चों ने आज साबित कर दिया कि खेल खेलने वाला खेल भावना के साथ रहना जीवन में बहुत आवश्यक है।

विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार में शिवाय गुप्ता, शशांक पांडे, वैष्णवी पांडे ,तेज बहादुर, अभिराज, पीयूष ,प्रत्यूष, आमोद, कोविद, रौनक, आयुष, दिव्यांशी, शांभवी, अर्णव यादव, अथर्व सिंह, रणवीर यादव, समर्थ शुक्ला ,सृष्टि सिंह, कार्तिकेय पुष्कर, अनुभव, तन्मय पांडे, दिशा, सुकीर्ति, आयांश मिश्रा, प्रशांत पांडे, राज, वैष्णवी जायसवाल ,पुष्पेंद्र प्रताप, आर्यन शुक्ला, आराध्या मिश्रा, मान्या पांडे, निधि पाण्डेय, शिवांश एवं मुस्कान रही द्वितीय पुरस्कार पाने वालों प्रतिभागियों में तनिष्क श्रीवास्तव, श्रेयांश, विधि वर्मा, आध्या, अद्यशी, विनायक, हर्षाली, कुशाग्र ,अनुराग, तेजस, मानस ,कुंज प्रताप, कुणाल,अर्श, यस, स्तुति, मान्या, लहर, प्रशस्ति, शिवा गुप्ता, ओम गुप्ता, आदर्श ओझा, आराध्या ,अंशु त्रिपाठी, सानवी, सृजन पांडे, सिद्धि वर्मा,कृतिका, नमन ओझा, श्रुति, त्रयंबक, इच्छा मौर्या, आदित्य पांडे, तन्मय मिश्रा, स्मृति पाठक, आर्यवीर, अर्पित, अंकुर,आयुष यादव, स्तुति पाठक, सौम्या, अंशी, वर्णिका,निजाम, भूमि रहे। तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में मैनादेवी शिवेश आराध्य सूर्यांश आध्विका शेखर निगम आर्या गुप्ता सुखी हर्षित साहित्य नित्या लक्ष्य अनादि नैंसी अभिनव ऋषि शुभ अंशुमान द्विवेदी आशीष चौधरी आराध्या सूरज अध्ययन दृष्टि सिंह सुमित रित्विक शांतनु अक्षत वैष्णवी सिमरन अक्षिता रौनक हर्ष श्रेया रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments