अयोध्या। सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता सत्यनामी विद्यापीठ इण्टर कालेज, रूदौली में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सांसद व आयोजन के द्वारा सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हर छात्र में किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा छिपी होती है। उस प्रतिभा को पहचान कर उसमें निखार लाने की आवश्यकता है। सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर मंच मिल रहा है। प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है। तथा बेहतर करने का भाव जागृत होता है। जो छात्र-छात्रांओं को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करता है।
आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर लक्ष्मी कुमारी प्रथम व फाइजा फिजा द्वितीय स्थान पर जूनियर स्तर पर लक्ष्मी गुप्ता प्रथम अमन कुमार व ललित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। गीत प्रतियोगिता में राधा विश्वकर्मा जुनियर स्तर पर प्रथम स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर चेतक प्रथम व नैना मिश्र दूसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में जुनियर स्तर पर अंजलि, नेशनल कालेज प्रथम तथा प्राथमिक स्तर पर अनुज प्रथम स्थान व फाइजा दूसरे स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक प्रतियोगित में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर वृक्ष लगाओ नाटिका प्रस्तुत कर प्रथम स्थान पर रहा। प्रा.वि. नेवाजपुर दूसरे व कम्पोजिट विद्यालय करीमपुर तीसरे स्थान पर रहा। जुनियर स्तर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय रूदौली प्रथम कम्पोजिट विद्यालय पुराएं द्वितीय स्थान पर रहा। निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी यादव प्रथम चचंल मिश्र द्वितीय नंदनी रावत तीसरे स्थान पर रहीं।
इस दौरान आयोजन समिति के राम केवल लोधी, राजेन्द्र शुक्ला, राम सकल वर्मा, पवन विश्वकर्मा, अनिल मिश्र, प्रदीप रावत, आनंद कसौधन, सुनील रावत, सदल निषाद, संजय लोधी, पवन लोधी, चैतु रावत, सुरेन्द्र यादव, राम प्रकाश कसौधन, चन्द्रमौल मिश्र, शिव गोविन्द पाण्डेय, सुधीर सिंह मुन्ना उपस्थित रहे।