अंबेडकर नगर। बिना रुपए दिए जमीन का बैनामा कराए जाने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देष पर रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी व तीन अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष कुसुम पत्नी स्वर्गीय राजबली यादव अपने लड़के अंकित यादव, ग्राम निवासी महमदपुर ,थाना अहिरौली के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि उनके गांव के अरविंद सिंह पुत्र राम सिंह, अजय सिंह पुत्र राम सिंह, अभय सिंह पुत्र श्याम नारायण सिंह, अतरौलिया आजमगढ़ ने रजिस्ट्री कार्यालय भीटी के कर्मचारियों के संग मिलकर धोखाधड़ी से कुसुम देवी के लड़के के नाम आई जमीन को बिना पैसा दिए अपने नाम करा लिया।
उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकार भीटी को इस प्रकरण को निष्पक्ष जांच हेतु निर्देशित किया। तहसील दिवस के दौरान ही उक्त प्रकरण की जांच की गई और अपराध प्रथम दृष्टिया सही पाए जाने पर उक्त प्रकरण में सनलिप्त अरविंद सिंह, अजय सिंह, अभय सिंह एवं रजिस्ट्री कार्यालय भीटी के कर्मचारियों को नामजद किया गया। जिनके खिलाफ 243/23 धारा 419 ,420, 467, 468,471 पंजीकृत किया गया। पुलिस उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।