Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याश्रीराम के जीवन चरित्र को दीवारों पर उकेरेंगे चित्रकार

श्रीराम के जीवन चरित्र को दीवारों पर उकेरेंगे चित्रकार


संक्षेप में – विद्याकुण्ड के 20 स्थानों का चिन्हित कर बनाई जाएंगी कलाकृतियां। राष्ट्ररंग भित्ति चित्रण शिविर होगा आयोजित। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ो कलाकार लेंगे भाग ।


अयोध्या। राष्ट्रीय कला मंच अवध प्रांत एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्ररंग भित्ति चित्रण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर विद्या कुंड अयोध्या में 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अभिनव दीप ने बताया कि रंग शिविर में प्रदेश भर से लगभग 20 प्रमुख कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। साकेत महाविद्यालय से चित्र कला विभाग के 100 कलाकार प्रतिभाग करेगे।
उद्घाटन कार्यक्रम साकेत महाविद्यालय मे दिनांक 10 अक्टूबर को होगा। विद्या कुंड वार्ड के 20 स्थान को चिन्हित कर श्री राम के जीवन काल से जुड़ी कलाकृतियां एवं सामाजिक सुधार के लिए कलाकृतियां कलाकारों के द्वारा बनाई जाएगी। कार्यक्रम का समापन 12 अक्टूबर को साकेत महाविद्यालय के सभागार में होगा। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय कला मंच का प्रयास है कि कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को मंच मिले और उनकी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिले।

राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच हमेशा से ही कलाकारों को मंच देकर निखारने का कार्य करता आया है। राष्ट्रीय कला मंच निरंतर कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करता रहता है। जिस प्रकार से अयोध्या में राष्ट्र रंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार बहुत जल्द लखनऊ में लखनऊ में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम शब्द रंग साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कलाकारों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा कलाकार राष्ट्रीय कला मंच से जुड़े।

कार्यक्रम प्रमुख शिवम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की संचालन समिति एवं व्यवस्था टोली का गठन भी कर लिया गया है। जिसमें राष्ट्रीय कला मंच संचालन समिति याशनी दीक्षित, पणनिता राय , मानवेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह, अंकित भारती सत्यम दुबे व्यवस्था प्रमुख, कार्तिकेय तिवारी, सह प्रमुख, पर्नीति राय, सहप्रमुख प्रियांशु, सहप्रमुख आस्था, सदस्य महेश पांडेय, आकाश मिश्रा, सदस्य अंश जायसवाल, शेखर तिवारी के रूप मे हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments