◆ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ दस मुकदमो में है वंछित
बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस पर जानलेवा हमले में वंछित पचास हजार के इनामिया अपराधी को एसटीएफ ने किछौछा से गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। एसटीएफ की टीम को सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की देर शाम एसटीएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल रमाशंकर चौधरी सुधीर कुमार सूरज कुमार एवं चालक राकेश मिश्र की टीम जिले में मौजूद थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम के प्रभारी ने अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा से एक युवक को घेराबंदी करते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया।जिसकी पहचान निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला रानी की सराय आजमगढ़ के रूप में हुई है। एसटीएफ की गिरफ्त में आए अपराधी के ऊपर 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त इरशाद ने अपने गिरोह के साथ पशुओं की चोरी और घरों में लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात कबूल की है। शातिर बदमाश इरशाद के विरुद्ध पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ आजमगढ़ जनपद के अलग-अलग थानों में गोवध, हत्या के प्रयास सहित कुल 10 मुकदमे पंजीकृत है। टीम प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।