बसखारी अंबेडकर नगर। अज्ञात चोरों ने बसखारी थाना परिसर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी समेत 10 लाख रुपए की कीमत के समान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने उसे समय अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था। मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरैया निवासी विवेक कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता बसखारी अकबरपुर मार्ग पर स्थित गायत्री मंदिर के सामने एक मकान बनाकर रह रहे थे। बीते 5 अक्टूबर की सुबह अपनी मां के इलाज के लिए परिवार सहित लखनऊ चले गए। उसी दिन रात को अज्ञात चोरों ने घर में लगा जंगला तोड़कर घर के अंदर घुस गये और घर को खंगालते हुए 10 लाख के करीब के सामानों पर हाथ साफ कर गायब हो गए। विवेक दूसरे दिन जब लखनऊ से वापस आए और घर के अंदर पहुंचे तो घर का बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अज्ञात चोरों के द्वारा घर में रखे हुए अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 15000 रूपए नगदी व सोने की चैन, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कान का झाला, चांदी की पांवजेब, दो सेट एलजी टीवी, चार टीना काजू, दो बोरी बादाम, एक पेटी कबाब चीनी, एक पेटी शहजीरा, 25 किलो पोस्ता दाना, दो बोरी जीरा,एक बोरी काली मिर्च, 10 किलो छोटी इलायची, 20 किलो बड़ी इलायची, 20 किलो लौंग चोरी होने की बात बताई। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। विवेक घर पर पहुंचे तो घर का बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गये। इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।