अयोध्या। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सुशील जायसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात की। व्यापारी नेता अचल गुप्ता के साथ 5 सितंबर को हुई घटना में पीड़ित को न्याय देने की मांग की। दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी राजकरन नैयर ने एसपी सिटी मधुबन सिंह को निर्देशित किया कि घटना में न्योचित कार्यवाही हो तथा व्यापारियों का उत्पीड़न न हो।
एसपी सिटी ने व्यापारियों को न्याय संगत करवाई के लिए आश्वासन दिया। पीड़ित व्यापारी नेता अचल गुप्ता एवं अन्य की मदद का भरोसा दिलाते हुए उपस्थित व्यापारी नेताओं से किसी भी प्रकार के आंदोलन को स्थगित करने लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर व्यापारी नेताओं में विश्व प्रकाश रूपन, नंदकुमार गुप्ता नंद,ू अनूप गुप्ता बब्लू, नंदलाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, आंनद गुप्ता, रंजीत चंद्रा, शक्ति जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह पप्पू रमेश जायसवाल, विकास जायसवाल, आकाश जायसवाल, मोहम्मद सिराज, राजेश जायसवाल, दयाल यादव आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक में बनेगी आगे की रणनीति
व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने बताया कि रविवार को 11 बजे आवासीय कार्यालय पर ज़िले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयेजित की गई है। जिसमें के आंदोलन व अब तक के घटना क्रम पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।