◆ मार्ग को सुन्दर बनाने के लिए मार्ग के दोनों तरफ बन रही हैं कलाकृतियां
◆ धर्म पथ में 150 प्रसंगों की मूर्ति प्रर्दशित करेंगी श्री राम का जीवन चरित्र
अयोध्या। धर्मपथ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माणाधीन ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट आदि कार्यो का अवलोकन किया। पूर्ण गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से कार्य को करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन ड्रेन व डक्ट का को एक सीध में बनाने तथा इनके स्लेव की ढ़लाई आकर्षक ढंग से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मंडलायुक्त ने पथ को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न सौन्दर्यीकृत कार्यो के लिए बनायी जा रही कलाकृतियों को देखा। धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊंचाई व लंबाई की कृलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है, जो केंद्र बिंदु से 30-30 मीटर के अन्तराल पर होंगी और पथ के दोनों तरफ बनायी जायेंगी। इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 76 कलाकृतियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को विभिन्न धातुओं की मूर्तियो के माध्यम से उकेरा जायेगा। मण्डलायुक्त ने कार्य को अधिक से अधिक टीम लगाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित रहे