अम्बेडकर नगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिसके चलते बालक और बालिकाओं के सभी वर्गों में यहां के खिलाड़ियों का अधिकाधिक संख्या में जनपदीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय सचिव कप्तान सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सीनियर संवर्ग गांधी स्मारक की बालिकाओं ने राजकीय आश्रम पद्धति को 7-1 से जोरदार शिकस्त दिया।जबकि बालकों के सीनियर संवर्ग में गांधी स्मारक को चितबहाल पूरनपुर के हाथों 4-2 से हार का स्वाद चखना पड़ा।
प्रतियोगिताओं के इसीक्रम में सीनियर बालिकाओं के सेमीफाइनल मैच में चितबहाल पूरनपुर ने राजकीय आश्रम को 9-3 से बुरी तरह पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया,जहाँ उनका सामना गांधी स्मारक से हुआ।इसीतरह बालकों के जूनियर वर्ग के हुए फाइनल मैच में गांधी स्मारक ने चितबहाल पूरनपुर को 5-2 से चित्त कर जिले में अपना स्थान पक्का किया।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिताओं की जनपदीय रैली 7 अक्टूबर को श्री आर आर इंटर कॉलेज,हंसवर में किया गया है।जिसमें जिले की कुल नौ टीमें प्रतिभाग करेंगीं।
इससे पहले आज सम्पन्न हुईं प्रतियोगिताओं की रंगारंग शुरुआत पूर्व प्रवक्ता गिरीशचन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य द्वारा की गयी।जिसमें शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र,व्यायाम शिक्षक योगेंद्र, आश्रम पद्धति की रेनू सिंह,बबलू सिंह व राघवेंद्र कुमार ने निर्णायक निभाई जबकि टीम कीपर के रूप में शिक्षक राजेश मिश्रा व जियालाल रहे।