Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअन्तर महाविद्यालयी एथलेटिक्स में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ओवरऑल चैम्पियन

अन्तर महाविद्यालयी एथलेटिक्स में देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ओवरऑल चैम्पियन

Ayodhya Samachar

अयोध्या, 3 दिसम्बर। अवध विश्वविद्यालय की एथलेटिक पुरुष व महिला प्रतियोगिता का समापन शनिवार को नगर निगम अयोध्या के आयुक्त विशाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जयजीत कौर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर चंचल मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अयोध्या विशेष रुप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के समापन के दिन हॉफ मैराथन महिला वर्ग में प्रथम स्थान ममता राजभर व द्वितीय स्थान नेहा वर्मा देव इंद्रावती पीजी कालेज को मिला। वहीं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सौरव तिवारी रानी गणेश महाविद्यालय जामौ, द्वितीय स्थान जुगेश बिंद देव इंद्रावती पी जी कालेज व तृतीय स्थान सुशांत सिंह ग्रामोदय पीजी महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। दूसरी ओर गोला प्रक्षेपण के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रवीण नंदिनी नगर पीजी कालेज, द्वितीय स्थान अमन कुमार देव इंद्रावती पी जी कालेज ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में रांची सिंह आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरी ओर 1500 मीटर महिला दौड़ में देव इंद्रावती पीजी कालेज की ममता पाल प्रथम व अंजली पटेल द्वितीय स्थान पर रही। आरती विश्वकर्मा आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 1500 मीटर पुरुष दौड़ में गुलशन यादव देव इंद्रावती पीजी कालेज ने प्रथम स्थान, सूर्य प्रकाश पंडित राम केदार महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान, प्रदीप कुमार देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता समापन के पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह एवं क्रीडा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल का बहुत महत्व है। खेल के द्वारा व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ बीमारी से मुक्त रखता है और सर्वोत्तम जीवन व्यतीत करता है। विशिष्ट अतिथि जयजीत कौर मिश्रा ने कहा कि खेल से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रहता है। बल्कि खेल भावना से अनुशासन, मैत्री भावना विकसित होती है जो आज के समाज के लिए नितान्त आवश्यक है। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों, टीम मैनेजर, कोच एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया। क्रीडा सचिव ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए ऑफिशियल का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराग पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ.पूनम जोशी ,डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अयूब सिद्दीकी, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. कपिल कुमार राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ. अनिल यादव, मोहनी पांडेय एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी छात्र-छात्राएं टीम मैनेजर, कोच उपस्थित रहे ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments