Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसभासद पर लगा पुलिस की मदद से धन उगाही करवाने का आरोप

सभासद पर लगा पुलिस की मदद से धन उगाही करवाने का आरोप

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत कटरिया याकूबपुर में निर्मित कांशीराम आवास पात्रों को आवंटित किया गया है। आवास में प्रतिदिन हजारों रुपये की अवैध कमाई दबंगई के बल पर किए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि सभासद अतुल वर्मा आए दिन यहां पर आकर पैसे की मांग करते हैं जब लोग रूपए देने से मना करते हैं तो उनके द्वारा मारने पीटने की धमकी भी दी जाती हैं। सभासद के आलावा 112 नंबर की पुलिस भी शामिल है। वायरल वीडियो में लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है पुलिस की मिली भगत से सत्ता से जुड़े सभासद के होने के कारण से यह किया जा रहा है। आखिर जब सत्ता से जुड़े प्रतिनिधियों द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाता रहेगा तो जनता किस पर भरोसा करेगी।

वही सभासद अतुल वर्मा के पक्ष में तीन युवतियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करते हुए कहा गया कि सभासद के ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है, जबकि सभासद ने काशीराम आवास में रह रहे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कार्य कराए जाते हैं जिसको लेकर सभासद अतुल वर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए लगाम लगाने का प्रयास किया है और इसी को देखते हुए लोगों ने सभासद को बदनाम करने की कोशिश की है। सवाल यह है कि सभासद जनता के प्रति इतने ही गंभीर होते तो यह कार्यवाही वैधानिक तरीके से किया भी जा सकता था।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments