जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सामान खरीद कर ऑनलाइन भुगतान का फर्जी मैसेज दुकानदार को दिखाकर, ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दुकानदार द्वारा भाग रहे ठगो का पीछा करते हुए जहां एक युवक को दबोच लिया गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया वहीं दूसरा मौका पा कर भागने में सफल हो गया।
ऑनलाइन ठगी का यह मामला मित्तूपुर बाजार पवई रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान पर तब घटित हुआ जब बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार दो युवक दुकानदार सुरेंद्र मिश्र से समरसेबल पंप खरीदने के लिए आये। पंप पसंद कर भुगतान अकाउंट में करने की बात कह कर अकाउंट में 9800 रुपये के अंतरण का फर्जी मैसेज दिखाया और पंप लेकर चलता बने।
दुकानदार द्वारा खाता चेक किये जाने पर पैसा न पहुचने से उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने दोस्तों के साथ ठगों की तलाश शुरू की और पीछा कर सराय चौक में धर दबोचा। इस दौरान बाइक सवार दूसरा व्यक्ति फरार हो गया।
दुकानदार सुरेंद्र पुत्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी रामपुर पोस्ट मित्तूपुर थाना आजमगढ़ द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को जलालपुर कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द कर कानूनी कार्रवाई किए जाने हेतु तहरीर दी गयी है। इस संबंध में कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।