अयोध्या। भक्तिपथ का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। दीपोत्सव तक इसका निर्माण पूरा कर लेने का दावा है। राममंदिर तक जाने के लिए छोटे रास्ते जन्मभूमि पथ 30 जुलाई को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। रामपथ निर्माण के पहले फेज का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अयोध्या में सहादतगंज से नयाघाट तक रामपथ, सुग्रीव किला से श्रीरामजन्मभूमि तथा जन्मभूमिपथ तथा श्रंगारहाट से राममंदिर तक भक्ति पथ का निर्माण किया जा रहा है। भक्ति पथ पर सड़क निर्माण अंतिम चरण में है। यहां सीसीरोड का कार्य किया जा रहा है। रामनगरी के प्रवेश द्वार उदया चौराहे से नयाघाट तक रामपथ का निर्माण पहले फेज में है। सहादतगंज से सिविल लाईन तक भी इसी फेज में काम होना है। दिसम्बर तक रामपथ के तीसरे फेज का कार्य भी पूरा हो जायेगा। जन्मभूमिपथ पर दो सितम्बर से प्रवेश द्वार तथा दस कैनोपी लगाने का कार्य किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि भक्तिपथ निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसे दीपोत्सव तक पूरा कर लिया जायेगा।