अम्बेडकर नगर। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा सैकड़ों खाता धारकों का रूपया लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित खाता धारकों ने कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौप कर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। मामला बेवना थाना क्षेत्र के अटगी गांव में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का है। खाता धारकों ने आरोप आरोप लगाया कि शहजादपुर एसबीआई के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित किया जा रहा था। सैकड़ो ग्राहकों ने वहां खाता खुलवा कर उसमें अपना पैसा जमा किया था। केंद्र संचालक विजय प्रकाश पांडेय द्वारा बिना ग्राहकों की सहमति के ही किसी के खाते से 20 हजार किसी खाते से तीन लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया। ग्राहकों ने इसकी जानकारी शहजादपुर स्थित एसबीआई शाखा प्रबंधक को दी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। शाखा प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही न करने से नाराज़ ग्राहकों ने जिला पंचायत सदस्य सूरज के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।