Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

आकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन


अम्बेडकर नगर। मंगलवार को जनपद के समस्त आकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विकास खण्ड टाण्डा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कपिलदेव वर्मा , विकास भीटी में विधान परिषद सदस्य डॉ० हरिओम पाण्डेय तथा विकास खण्ड भियाँव में पूर्व विधायक सुभाषचन्द्र राय के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। डॉ0 हरिओम पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने उद्बोदन में कहा गया कि सरकार की मंशा है कि जनपद के आम जनमानस को सुलभ व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाय जिस पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम पूरी तत्परता एवं तन्मयता से कार्य कर रही है। उन्होंने मेले में सेवा प्रदान कर रहे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुये उत्साहवर्धन किया। विकास खण्ड टाण्डा के मेला प्रभारी डॉ० वीरेन्द्र झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, विकास खण्ड में भीटी में मेला प्रभारी डॉ० आशुतोष सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड भियाँव में मेला प्रभारी डॉ० हसीन अहमद, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे। मेले में ओ०पी०डी० आई०पी०डी० एन०सी०डी० स्क्रीनिंग, टी०बी० स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन परामर्श एवं आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की सेवा प्रदान की गयी। मेले में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों द्वारा मेला आयोजन का उद्देश्य, आवश्यकता एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही मेले में आये लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। विकास खण्ड भीटी टाण्डा एवं भियाँव में क्रमशः 149, 198 तथा 133 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments