Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित हुआ आयुष्मान भव मेला

जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित हुआ आयुष्मान भव मेला


अयोध्या। रविवार को जनपद के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भवः मेला एवम 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया।

      सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,पूरा बाजार अयोध्या में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा आयुष्मान भवः मेले का उद्घाटन किया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण एवम क्षेत्र जो आशा अच्छा कार्य कर रही हैं उनको पुरुस्कृत भी किया।

    सीएमओ कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगभग 2930 लाभार्थियो ने चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। वर्तमान समय में लोग संचारी रोगों से ज्यादा परेशान है अतः उनको अपने क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जल भराव वाले क्षेत्र में मिट्टी से उनको पाट देना चाहिए। इससे क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू ,चिकनगुनिया, आदि होने का खतरा कम हो जाता है। साथ ही वर्तमान समय में लोगों की जीवन शैली में लगातार गिरावट होने के कारण एवम लोगों द्वारा धूम्रपान, पान मसाला आदि अत्यधिक सेवन करने से कम्युनिकेबल डिजीज जैसे कि हाइपरटेंशन, शुगर , मोटापा  कैंसर  हार्ट टैक आदि  बीमारियों ग्रसित हो रहे है। इससे सम्बन्धित लाभार्थियो की जांचे की गई वा दवा भी दी गई। गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच भी की गई ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments