बसखारी अंबेडकर नगर। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित करने के प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई की गई। रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अपने समर्थकों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयं गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए श्रमदान किया। इस दौरान चेयरमैन ओमकार गुप्ता के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे। बता दें कि मन की बात के 105 वें एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की थी। उसी क्रम में रविवार को सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अपने समर्थकों व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित विभिन्न वार्डों की सफाई करते हुए कहा कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चलाया गया यह अभियान गांधी जी को सच्ची ‘स्वच्छांजलि’ है। इससे पूर्व अध्यक्ष के द्वारा मौजूद लोगों को स्वच्छता अभियान संबंधी संकल्प भी दिलाया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी, बसखारी बाजार,माठिया माई मंदिर, साहित नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में चेयरमैन के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर लोगों ने श्रमदान किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभान गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, शिवम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा, प्रवीण दुबे, मोनू वर्मा, राजू वर्मा, रफत एजाज,प्रतीक उपाध्याय, सर्वेश सिंह,सभासद निरंजन,मायाराम, विनोद कुमार, राम जी, प्रदीप कुमार, अमन गुप्ता, लालमन,मोनू निषाद, सूर्य लाल,मो शरीफ आदि सभासद सहित कई भाजपा नेता व वरिष्ठ नागरिकों ने इस अभियान में अपना योगदान दिया। वहीं नगर पंचायत के साथ ग्राम पंचायत स्तर भी इस अभियान में हिस्सा लेते हुए सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की।