जलालपुर, अंबेडकर नगर। खतौनी पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर पीड़िता न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन कहीं भी न्याय न मिलने से पीड़िता निराश है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सलाहपुर अकबालपुर का है। पीड़िता प्रतिभा तिवारी पत्नी दीपक तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी समेत तहसील प्रशासन को भी शिकायत कर कहा कि मेरे जमीन पर विपक्षी राज नारायण तिवारी द्वारा जबरिया अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए मैंने जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी तथा अन्य स्थानों पर शिकायत किया इसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है। विपक्षियों द्वारा रात के अंधेरे में जनरेटर चलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है डायल 112 जब पहुंचती है तो विपक्षी जनरेटर बंद कर फरार हो जाते हैं ऐसे में उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकने पर विपक्षी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता ने यह भी बताया कि मैं पुलिस, तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई कि मेरी जमीन के रकबे को पूरा कर दिया जाए तब विपक्षी गण निर्माण कार्य करें लेकिन उसे आबादी की जमीन बताकर विपक्षी निर्माण कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से मुझे कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन पर पूर्व में उप जिलाधिकारी द्वारा स्थगन आदेश भी पारित किया गया है, इसके बावजूद भी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे हम लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया ।