जलालपुर अंबेडकर नगर। नागरिकों के हित के लिए शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन होना चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें परियोजना निदेशक दिलीप कुमार सोनकर शुक्रवार को विकासखंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगांव में आयोजित चौपाल के दौरान कहीं। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा की शासन तथा प्रशासन जहां गांव के विकास के लिए गंभीर है वहीं गांव में निवास करने वाले नागरिकों के उत्थान के लिए आवास किसान सम्मन निधि शौचालय पेंशन सुमंगला योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके क्रियान्वयन के लिए शासन प्रशासन गंभीर है इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौपाल में मौजूद एक-एक ग्रामीण से वार्ता की तथा उसकी बात सुनकर निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिया कार्यक्रम में ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने गांव में जो भी समस्या है उसको समय रहते निस्तारण कराया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार तिवारी ने आयुष्मान कार्ड के बारे में जिक्र करते हुए सत्य प्रतिशत कार्ड बनवाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया ग्राम पंचायत सचिव शिवाकांत मिश्रा ने परियोजना निदेशक खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी समेत मौजूद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का आभार जताया उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान शिवनारायण फरिश्ता राजाराम घनश्याम राम शुभम राममिलन सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।