Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के...

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में मान्यता प्राप्त प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वैठक आयोजित किया गया।

बैठक में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि नौ नवंबर से आगामी आठ दिसंबर तक है,विशेष अभियान चार दिसंबर को एवम दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तथा निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी निर्धारित की गई है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य बीते नौ नवंबर से प्रारंभ कर आठ दिसंबर तक पूर्ण किया जाएगा साथ ही साथ इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान भी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किया जाएगा।

ऐसे पात्र पुरुष/ महिला मतदाता जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं/ रहे हैं या छूट गए हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है। वह आठ दिसंबर के मध्य तक बूथ लेविल अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर फॉर्म-6 जमा करा सकते हैं।यदि विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक अवयस्क, अनुपस्थिति / स्थायी रूप से स्थानान्तरित, पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है व डुप्लीकेट नाम विद्यमान है तो फार्म-7 पर ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।यदि विद्यमान मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन / निवास स्थानान्तरण / दिव्यांगजन चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों में सुधार / डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान-पत्र की आवश्यकता है तो फार्म-8 ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।

18-19 युवा वर्ग के मतदाताओ से निर्वाचक नामावली मे नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म छ, छः ए, छः बी, सात एवं आठ भरने हेतु आयोग द्वारा वोटर हेल्प लाइन ऐप्स nvsp.in एव वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन किया जा सकता है। बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments