अम्बेडकर नगर । गुरूवार को जिले में अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत मेला भी लगा। अनंत चतुर्दशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर हवन-पूजन किया। लोगों ने जगत पालनहार भगवान विष्णु की उपासना की। भादो मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की अराधना कर लोग चौदह गांठ लगी रेशम या सूत की डोरी को हल्दी में रंग कर हाथ में धारण करते हैं। हवन-पूजन कर पूरे दिन व्रत रहते हैं। सूर्यास्त से पूर्व सेवई पूडी खाकर व्रतकर्ता पारण करते हैं। अनंत चतुर्दशी पर ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत मेले का आयोजन हुआ। जिसमें महिलायें, पुरूष व बच्चे खरीददारी कर मेले का आनन्द लिया।