Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरगो तस्करी में लिप्त टॉप 10 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

गो तस्करी में लिप्त टॉप 10 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करी में लिप्त टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बसखारी पुलिस को यह सफलता बीती रात 12:30 के करीब मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली। बीती रात बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह, उप निरीक्षक विनय सिंह, कांस्टेबल विनोद मिश्रा, श्याम गुप्ता ,रणधीर सिंह,अभिषेक सिंह, रणधीर, रविकांत दुबे के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए गस्त पर निकले हुए थे। इसी बीच क्षेत्र के बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय के आगे नहर पर दो-तीन व्यक्तियों के द्वारा गोकशी के लिए गोवंशों को ले जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर गोवंशों को ले जा रहे गोकशी में लिप्त तस्करों को रोकने का प्रयास किया। जिसपर गो तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस के ऊपर हुई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में आरोपी घायल हो गया।जबकि इसके साथ मौजूद दूसरे साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पकड़े गए आरोपों के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए बसखारी सीएससी पर भर्ती कराया गया । पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान जिले के टॉप टेन अपराधी वालीउल्लाह उर्फ अजमेरी पुत्र कलामतुल्लाह निवासी निषाद नगर किछौछा के रूप में हुई है। बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व 315 बोर एक कारतूस का खोखा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार आरोपी टॉप टेन अपराधियों में शुमार था, जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments