अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से शुरू हुए सेवा पखवारा के अंतर्गत भाजपा जनप्रतिनिधि मलिन बस्तियों में घर घर सम्पर्क कर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभियानों की चर्चा कर रहे हैं।
सेवा पखवारा के अंतर्गत पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद ने अकबरपुर नगर मण्डल के छावनिया दलित बस्ती में जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,पूर्व सभासद राम धनी सोनकर,सभासद जय राम भारती,मनीराम के साथ सम्पर्क के दौरान कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों के उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए छात्र वृत्ति प्रदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षा वृत्ति योजना चला रही है,जिससे दलित बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।इस योजना की निधि को केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने केदार नगर मण्डल के कालेसर की दलित बस्ती में प्रधान अवनीश पासवान,गंगा राम सरोज,बाल कृष्ण सरोज के साथ सम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जातियों की हितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाया है।भाजपा सरकार में अनुसूचित जातियों पर कोई भी अत्याचार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।पूर्व विधायक सुभाष राय ने जलालपुर नगर मण्डल के जौकाबाद में विजय कुमार,सतनाम सिंह,रविकांत जायसवाल के साथ सम्पर्क कर अनुसूचित जातियों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही अनुसूचित जातियों की सच्ची हितैषी है।भाजपा के शासन में अनुसूचित जातियों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है और सम्मान बढ़ा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को दलित बस्तियों में चलाए गए सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत दलित बस्तियों के 185 घरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा घर घर जाकर सम्पर्क किया गया।