जलालपुर अम्बेडकरनगर।सामाजिक संस्था आई एम होप फाउंडेशन जलालपुर ने हर माह की तरह 46 अनाथ बच्चों को दो हजार रुपये की दर से शिक्षा अनुदान देकर बच्चों के चेहरे पर खुशी बिखेरा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इराक में रह रहे मशहूर धार्मिक गुरु मौलाना शेख नूर मोहम्मद सालसी व विशिष्ट अतिथि थाना जलालपुर के एसआई जिज्ञासु सोम ने अपने हाथों से बच्चों को अनुदान का लिफाफा सौंपते हुए कहा कि तरक्की की दौड़ में शामिल होने के लिए इल्म बहुत जरूरी है शिक्षा के लिए होप फाउंडेशन का प्रयास अति सराहनीय है। मौलाना ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष फैजान मेंहदी उपाध्यक्ष अबूतोराब व नासिर अली समेत पूरी टीम की तरफ से मुख्य अतिथि को शाल व अभिनंदन पत्र भेंट कर के स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नियाज तौहीद सिद्दीकी ने किया।इस अवसर पर समाजसेवी मो.सद्दाम , मो.अजीम, अब्दुल मुत्तलिब,हुसैन मेंहदी, कासिम समेत अन्य मौजूद रहे।