अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। यह आरोप क्षेत्रीय लेखपाल पर लगाते हुए पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत किया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि टांडा तहसील क्षेत्र के औरंगाबाद के लेखपाल द्वारा आवास का सत्यापन करने के नाम पर कुछ लोगों से रूपया लिया गया है। पोल तो तब खुली जब पैसे देने के कई माह बाद भी आवास नहीं आया। उधर लेखपाल ने पीड़ितों का फोन तक उठाना बंद कर दिया। पीड़ितों ने मामले को शिकायत टाण्डा के उप जिलाधिकारी सचिन यादव से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही आरोपों की जद में आए लेखपाल अभिषेक वर्मा का कहना है कि जिस गांव की बात की जा रही है वह क्षेत्र उनका नहीं है, ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है। अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी।