अंबेडकर नगर। जिला सलाहकार समिति त्रैमास की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान ऋण जमानुपात,वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, शिक्षा ऋण योजना, पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऋण के आवेदनों को बिना किसी ठोस कारण के अस्वीकृत न किया जाए। सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वन किया जाए। बैंक में आने वाले और ऋण आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से सम्मान सहित वार्ता किया जाए। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई, डीबीटी का उपयोग किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन , अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, भारतीय रिजर्व बैंक से अनिल मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा विकास राय, बड़ौदा सेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त उद्योग विभाग, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।