जलालपुर अंबेडकर नगर। आगामी एक अक्टूबर को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली पेंशन शंखनाद महा रैली में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने के लिए तैयारी बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर परिसर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री रवि श्याम पटेल की अध्यक्षता तथा मनोज यादव के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी एक अक्टूबर को राजधानी दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली प्रस्तावित रैली में ऐन केन किसी तरह से पहुंचने का कर्मचारियों से आह्वान किया गया। जिला मंत्री रबि श्याम पटेल ने कहा कि अब हर विभाग के कर्मचारी आर पार की लड़ाई के मूड में है यदि समय रहते केंद्र व प्रदेश की सरकारे नहीं चेती तो खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तैयारी बैठक में मनोज यादव, पुजारी यादव ,अयूब खान ,राजेश वर्मा ,विजय सिंह ,गुलाब गौतम,सुरेंद्र शर्मा,तहजीब हैदर ,शमीम अहमद,स्टाफ नर्स कमलेश यादव,उषा यादव,रीता यादव,तमन्ना,रतन माला यादव,मुस्कान सिंह लैब टेक्नीशियन चंद्रभान यादव, एक्सरे टेक्निशियन दिलीप चौधरी,आराधना,मंजू,सोनी,तथा अखिलेश वर्मा सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।