जलालपुर अंबेडकर नगर। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में प्रत्येक रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से आये 72 मरीजो को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया व निशुल्क दवाएं प्रदान की गयीं। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का आयोजन विगत 17 सितंबर से शासन स्तर पर प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी माह 2 अक्टूबर तक चलेगा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अस्पताल परिसर के साथ साथ ओपीडी, इमरजेंसी, दवाई वितरण, पंजीकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा उचित साफ सफाई तथा वितरण व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी करते हुए लागू व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। लोगों की सुविधा हेतु आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में तीन लोगों का कोविड टेस्ट किया गया तथा 5 लोगों को कुत्ते के काटने पर एंटीरेबीज़ का इंजेक्शन लगाया गया ।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, देवेश मिश्र,विकाश निषाद, राधेश्याम शुक्ल, आशा कार्यकर्त्रियों समेत सभी चिकित्सकीय व गैर चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहे।