Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यागुरुद्वारा नजरबाग में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में तीन सौ मरीजों का...

गुरुद्वारा नजरबाग में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में तीन सौ मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

Ayodhya Samachar

अयोध्या। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गोविंद धाम नजरबाग में गुरूवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में तीन सौ से ज्यादा लोगों की आंखों का निरीक्षण किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के डा. अशोक, डा. प्रवीन तिवारी, एचआर पूजा और उनकी टीम द्वारा लोगों की आंखों की जांच कर उनका उपचार किया गया।

खालसा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी वितरित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह एवं नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया । गुरूद्वारे के जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह जी, सेवादार नवनीत सिंह और फैजाबाद की साध संगत ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में गुरूद्वारा नजरबाग स्थित है। जब से नजरबाग का यह गुरूद्वारा यहां पर स्थापित हुआ है। तब से वह लगातार समाज की निरंतर सेवा करते हुए चला आ रहा है। यहां पर बराबर कोई न कोई सेवा का कार्यक्रम चलता रहता है, जिससे समाज का हित और गरीब, असहाय, कमजोर लोगों की सेवा हो सके। यहां प्रतिदिन लंगर चलता है जो श्रद्धालु बाहर से यहां आते हैं वह लंगर प्रसाद ग्रहण करते हैं। गुरूद्वारा नजरबाग जो यह कार्य कर रहा है। वह समाज के हित में और बहुत ही पुण्य का काम है।

गुरूद्वारा के जत्थेदार बाबा जी तथा प्रबंध कमेटी का कार्य प्रशंसनीय है जो गुरु परंपरा के मार्ग पे चल के सेवा करते है। उसका निर्वाहन गुरूद्वारा नजरबाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है। नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस प्रकार का कार्य बराबर होते रहना चाहिए, जिससे गरीब, असहायों व कमजोर लोगों की मदद हो सके। नजरबाग गुरूद्वारा के जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह ने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर गुरू तेगबहादुर जी महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित है।

जिसका आयोजन खालसा फाउंडेशन की तरफ से किया गया इस कैम्प में सैकड़ों की संख्या में लोग लाभांवित हुए। उन्होंने बताया कि खालसा फाउंडेशन गरीब, असहाय व कमजोर जरूरतमंदों को भोजन, आदि उपलब्ध कराता है। फाउंडेशन की तरफ से कई सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं। यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प अयोध्या-फैजाबाद की समूह साध संगत के सहयोग से लगाया गया ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments