जलालपुर अंबेडकर नगर। विवाहिता ने दहेज की मांग करने को लेकर ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के हाशिमपुर गांव का है। गांव निवासिनी शाहीन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 2018 में मुस्लिम रीत रिवाज से सद्दाम हुसैन निवासी गोलपुर थाना जलालपुर के साथ हुई थी शादी के समय दूसरा लड़का दिखाकर सद्दाम से कर दिया गया शादी के पश्चात जब मैं ससुराल पहुंची तो पता चला कि पति ना तो बोल पाता है और ना ही सुन पता है फिर भी मैंने अपनी तकदीर एवं नियत को मानकर अपने ससुराल में रहने लगी इसी बीच मेरे पति के परिवार द्वारा दान दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा आए दिन मेरे साथ मारपीट की जाती रही मेरे पिता की मृत्यु बचपन में हो चुकी थी मेरी मां ने किसी तरीके से अपनी समर्थ अनुसार दान दहेज देकर शादी की थी मोटरसाइकिल की मांग को लेकर आए दिन मेरी सास,ससुर व देवर आदिल मारते पीटते हैं । मेरे देवर कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी कर चुके हैं विवाह के बाद एक पुत्र भी पैदा हुआ जिसको मेरी सांस नाजायज पुत्र मानती हैं एक अगस्त को मेरी ससुराल के लोग मारपीट कर के घर से निकाल दिए और मैं अपनी मां के साथ रह रही हूं।